बहुत दिनों के बाद आज में कुछ लिख रही हु, दिल में इतना कुछ भर के रखा है, समझ में नहीं आ रहा है की क्या करू
Monday, 1 May 2023
Tuesday, 31 January 2023
Tuesday, 17 January 2023
Thursday, 12 January 2023
तेरे से ही शरू यह सफर है!
तेरे से ही शरू यह सफर है!
तू ही आने वाला कल है!
तेरी महेनत का यह रंग है!
तू ही जीवनपथ में सफल है!
Subscribe to:
Comments (Atom)
ख़ुदा से ख़ुद तक पहुँचा दे
ना तो कारवाँ की तलाश है, ना हमसफ़र की तलाश है… जो ख़ुदा से ख़ुद तक पहुँचा दे, बस उसी रहगुज़र की तलाश है। (जो ख़ुदा से ख़ुद तक पहुँचा दे) मतल...
-
कुछ बातें हमें बर्दास्त कर नी पड़ती है.. क्योंकि उनसे हमारे अपनों की खुशिया जुडी होती है.. और अपनों की खुशियों के आगे तो कुछ भी नहीं है..
-
ज़िन्दगी में कब क्या हो जायेगा कुछ नहीं पता इसलिए सब के साथ प्यार से रहो...

