कभी किसी से उम्मीद मत रखो,
क्योंकि सबसे ज़्यादा दर्द वहीं से मिलता है
जहाँ सबसे ज़्यादा भरोसा होता है।
वक़्त सिखा देता है कि अपने सिवा
कोई भी हमेशा अपना नहीं होता।
और खामोशी तब और भारी हो जाती है,
जब जवाब हमें अपनों से चाहिए होते हैं।
- Alisha
बड़े लोगों से ताल्लुक़ नहीं रखना चाहिए… क्योंकि उनकी बातें रौशनी नहीं, अक्सर फ़रेब होती हैं। हम उन्हें ख़्वाब समझ लेते हैं, और खुद को उन्ह...
No comments:
Post a Comment