Monday, 10 May 2021

लाल चेहरा

 

रंगो कि अब जरूरत नहीं
क्युकी
आंखो से निकले पानी का
रंग ही इतना गहरा था
कि
भीगा दिया पूरे चेहरे को
और
कर दिया पूरे चेहरे को लाल
                            - Alisha





3 comments:

ख़ुदा से ख़ुद तक पहुँचा दे

ना तो कारवाँ की तलाश है, ना हमसफ़र की तलाश है… जो ख़ुदा से ख़ुद तक पहुँचा दे, बस उसी रहगुज़र की तलाश है। (जो ख़ुदा से ख़ुद तक पहुँचा दे) मतल...