Wednesday, 12 May 2021

बेहतरीन शोख

 

कोई नई फेशन आती है ओर तुरंत हम
खरीद लेते है, ओर जट से पहेन लेते है।

अगर ऐसा होता तो अपको अभी खरीद लेते,
ओर अपने आप में आपको पहना देते।

आपको फेशन की वेरायटी नहीं बनाना है,
की आज ट्रेंड है ओर कल नहीं होगा।

आपको एक धागा बनाना वह ऐसा की,
जो मुझसे चालू होके आप में ख़तम होो।

आपको मेरी जरूरत नहीं बनाना है,
जरूरत कभी होती है कभी नहीं होती।

आपको मेरा बेहतरीन शोख बनाना है।
क्युकी...
शोख तो कभी मारने से भी नहीं मिटता।
                                       - अलीशा




2 comments:

 Rehabilation  Priya/Doctor Priya bed par soi hai doctor ko dekh kar bed se uthti hai,  (Doctor apni unglio se ek do tin aisa dikhate hai pr...