Tuesday, 16 December 2025

ख़ुदा से ख़ुद तक पहुँचा दे

ना तो कारवाँ की तलाश है,

ना हमसफ़र की तलाश है…

जो ख़ुदा से ख़ुद तक पहुँचा दे,

बस उसी रहगुज़र की तलाश है।

(जो ख़ुदा से ख़ुद तक पहुँचा दे) मतलब

जो रास्ता इंसान को ईश्वर (सच्चाई) से जोड़कर

उसे उसके अपने असली अस्तित्व से मिला दे।





No comments:

Post a Comment

ख़ुदा से ख़ुद तक पहुँचा दे

ना तो कारवाँ की तलाश है, ना हमसफ़र की तलाश है… जो ख़ुदा से ख़ुद तक पहुँचा दे, बस उसी रहगुज़र की तलाश है। (जो ख़ुदा से ख़ुद तक पहुँचा दे) मतल...