Wednesday, 7 April 2021

बताओ कैसे करे इस दिल से समझोता?

तु कहता है कि इश्क है मूजसे,

पर तु इश्क़ मुजसे नाप के करेगा,

तो कैसे बनेगा मेरा आशियाना।

तु यू हर एक से करेगा वादा,

तो कैसे बंधेगा ये मेरा धागा।

तु जिस्म का खेल मुजसे ओर, 

रूह में किसी और से मिलेगा।

तो बताए कैसे हम जीयेंगे ?

तु कहता है तुम बहुत अच्छी हो।

पर अच्छी बाते उनसे करोगे,

तो किस के पास हम रोएंगे।

तुम अरमान हो मेरे कहते हो, 

पर ओर वो लाला जोड़ा उनका?

कैसे करे हम इस दिल से समझोता।

                               - अलीशा 

               



5 comments:

छोटी सी ज़िंदगी है..

मत बनाओ किसी को रंजीदा, छोटी सी ज़िंदगी है, मोहब्बत से जिया करो। हर दिल में दर्द छुपा बैठा है, तुम अपने लफ़्ज़ों से राहत दिया करो। नफ़रतों क...