जा रही हु में अब तुझे छोड़ कर,
अब अपना ख्याल रखना।
और काम काम मत करना पूरा दिन,
अपने खाने पीने में भी ध्यान रखना।
माना की थोड़ी अच्छी नहीं थी,
तुम्हे हजारों मुसीबत थी मुझसे।
पर क्या करे आपकी,
आदत हो गई थी मुझे।
अब मुझसे तुम आज़ाद रहना,
अब जा रही हु।
मां पा ओर अपना ख्याल रखना।
न कोई परेशान करेगा।
न कोई बार बार कॉल करेगा
और
करो अगर कोई लड़की को पसंद,
तो ध्यान रखना वह मेरी जैसी ना हो।
टाइम से सोया करना।
याद आए तो याद कर लेना।
मिटा देना मेरी बुराइयां।
बस हमारी अच्छी यादें याद रखना।
अलीशा
Monday, 19 July 2021
जा रही हु में....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
छोटी सी ज़िंदगी है..
मत बनाओ किसी को रंजीदा, छोटी सी ज़िंदगी है, मोहब्बत से जिया करो। हर दिल में दर्द छुपा बैठा है, तुम अपने लफ़्ज़ों से राहत दिया करो। नफ़रतों क...

-
कुछ बातें हमें बर्दास्त कर नी पड़ती है.. क्योंकि उनसे हमारे अपनों की खुशिया जुडी होती है.. और अपनों की खुशियों के आगे तो कुछ भी नहीं है..
-
ज़िन्दगी में कब क्या हो जायेगा कुछ नहीं पता इसलिए सब के साथ प्यार से रहो...
No comments:
Post a Comment