Wednesday, 12 May 2021

बेहतरीन शोख

 

कोई नई फेशन आती है ओर तुरंत हम
खरीद लेते है, ओर जट से पहेन लेते है।

अगर ऐसा होता तो अपको अभी खरीद लेते,
ओर अपने आप में आपको पहना देते।

आपको फेशन की वेरायटी नहीं बनाना है,
की आज ट्रेंड है ओर कल नहीं होगा।

आपको एक धागा बनाना वह ऐसा की,
जो मुझसे चालू होके आप में ख़तम होो।

आपको मेरी जरूरत नहीं बनाना है,
जरूरत कभी होती है कभी नहीं होती।

आपको मेरा बेहतरीन शोख बनाना है।
क्युकी...
शोख तो कभी मारने से भी नहीं मिटता।
                                       - अलीशा




2 comments:

 अच्छे संस्कार वह नहीं है जो आपकी हाँ में हाँ मिलाए संस्कार सही वह हैं जो आपकी गलती पर आपको रोके, आपको डांट लगाये