Wednesday, 12 May 2021

बेहतरीन शोख

 

कोई नई फेशन आती है ओर तुरंत हम
खरीद लेते है, ओर जट से पहेन लेते है।

अगर ऐसा होता तो अपको अभी खरीद लेते,
ओर अपने आप में आपको पहना देते।

आपको फेशन की वेरायटी नहीं बनाना है,
की आज ट्रेंड है ओर कल नहीं होगा।

आपको एक धागा बनाना वह ऐसा की,
जो मुझसे चालू होके आप में ख़तम होो।

आपको मेरी जरूरत नहीं बनाना है,
जरूरत कभी होती है कभी नहीं होती।

आपको मेरा बेहतरीन शोख बनाना है।
क्युकी...
शोख तो कभी मारने से भी नहीं मिटता।
                                       - अलीशा




2 comments:

छोटी सी ज़िंदगी है..

मत बनाओ किसी को रंजीदा, छोटी सी ज़िंदगी है, मोहब्बत से जिया करो। हर दिल में दर्द छुपा बैठा है, तुम अपने लफ़्ज़ों से राहत दिया करो। नफ़रतों क...