Monday, 21 July 2025

क्योंकि यहाँ सिर्फ़ जीत की ही कसम है।

यहाँ हार मानने की इजाज़त नहीं है

यहाँ रुक जाने का नाम नहीं,

हर साँस में चलता एक नया प्रण है।

ठोकरें आएंगी, पर डरना नहीं,

क्योंकि यहाँ हार मानने की इजाज़त नहीं है।

अंधेरे होंगे, रास्ता छिप जाएगा,

पर उम्मीद का दीपक फिर जल जाएगा।

जो थम गया, वो मिट गया समझो,

यहाँ तो हर दिन खुद से लड़ना है।

थकान भी कहती है अब बस करो,

पर दिल कहता है अभी बहुत कुछ पाना है।

गिरो, उठो, फिर चल पड़ो,

क्योंकि यहाँ हार मानने की इजाज़त नहीं है।

ख्वाब अधूरे नहीं रहते यहाँ,

सपनों को सच्चाई में बदलना ही धर्म है।

जो भी आया, उसे कुछ कर दिखाना है,

क्योंकि यहाँ सिर्फ़ जीत की ही कसम है।

-Alisha



No comments:

Post a Comment

ख़ुदा से ख़ुद तक पहुँचा दे

ना तो कारवाँ की तलाश है, ना हमसफ़र की तलाश है… जो ख़ुदा से ख़ुद तक पहुँचा दे, बस उसी रहगुज़र की तलाश है। (जो ख़ुदा से ख़ुद तक पहुँचा दे) मतल...