हर कोई हमदर्द नहीं होता। कुछ लोग तुम्हारा दुख जानकर चैन की नींद सोते हैं। इसलिए सबसे मुस्कुरा कर मिलो, भले ही अंदर से टूटे हुए हो। दुनिया वही देखेगी जो तुम उसे दिखाओगे। अपना दर्द, अपनी कमजोरी सिर्फ अपने तक सीमित रखो। लोगों को फर्क नहीं पड़ता कि तुम्हें क्या महसूस हो रहा है,
उन्हें तो बस यह देखना है कि तुम गिर कब रहे हो, ताकि वो तमाशा बना सकें।